मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गेल इंडिया कर रहा झाबुआ को सेनिटाइज, प्रशासन की भी मदद - झाबुआ न्यूज

झाबुआ को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए नगर पालिका के साथ अब गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी आगे आया है. गेल इंडिया लिमिटेड अपने संसाधनों और फायर फाइटर की मदद से शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों को संक्रमण मुक्त करने में प्रशासन की मदद कर रहा है.

GAIL India is also sanitizing Jhabua along with the municipality
नगरपालिका के साथ गेल इंडिया भी कर रहा झाबुआ को सेनेटाइज,

By

Published : Apr 13, 2020, 8:26 PM IST

झाबुआ।इंदौर संभाग में बुरहानपुर के बाद आदिवासी जिला झाबुआ और अलीराजपुर ही कोरोना संक्रमण के कहर से अछूते हैं, लिहाजा अब इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ज्यादा हो गई है. जिसके चलते नगर पालिका और गेल इंडिया शहर के प्रमुख स्थानों को लगातार सेनिटाइज कर रहे हैं. जिससे संक्रमण के संभावित खतरे को शहर से दूर रखा जा सके.

गेल इंडिया ने अपने फायर फाइटर की मदद से जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड से लेकर अस्पताल के पूरे बाहरी हिस्से को साफ कर दिया है. इसके साथ ही बस स्टेशन और मेघनगर नाके पर सरकारी इमारतों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

झाबुआ नगरपालिका शहर के विभिन्न वार्डों और गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम निरंतर जारी रखे हुए है. ताकि किसी संक्रमण शहर में पनप ना पाये. इस दौरान लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की भी अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details