झाबुआ। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके चलते गोदाम में रखी प्लास्टिक रद्दी और पेपर के खाली पेट में भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
दूर तक दिखाई दी लपटें
औद्योगिक क्षेत्र में भंगार रखने के लिए बनाए गए एक गोदाम में तेज हवाओं के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे गोदाम में रखे कागज के खाली बॉक्स में आग पकड़ ली. गोदाम में लगी आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई देने लगी. गोदाम के पास की बस्ती ने इसकी सूचना गोदाम मालिक और पुलिस को दी. गोदाम में आग लगने की सूचना मेघनगर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इस संबंध में गोदाम मालिक सहित अन्य लोगों ने सीएमओ, एसडीएम को भी सूचना दी, कोई फायर फाइटर मौके पर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड का वॉटर टैंक खाली था जिस कारण वह आग बुझाने नहीं आ सका.
MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 पार, एक दिन में 9720 न्यू केसेस