मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: डैम पर नहा रहे थे चार युवक डूबे, दो की हालत गंभीर, दो की तलाश जारी - झाबुआ

तेज बहाव के बीच चार युवकों को डैम में नहाना भारी पड़ गया. तेज बहाव के चलते चारों डूब गए, जिनमें से दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि दो का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

डैम पर नहा रहे थे चार युवक डूबे

By

Published : Sep 2, 2019, 11:16 PM IST

झाबुआ। शहर के किशनपुरा क्षेत्र में बहने वाली अनास नदी के डैम पर चार दोस्त शाम को नहाने गए थे. चारों दोस्त जब पानी में डूबने लगे तो डैम के पास से गुजर रहे लोगों ने दो युवकों किसी तरह बाहर निकाला, जबकि दो लोगों का अभी तक कोई सुराब नहीं मिला है.

डैम पर नहा रहे थे चार युवक डूबे

आईसीयू वार्ड में भर्ती युवक
पानी से निकाले गए दो युवकों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. युवकों की पहचान किशन पुरी के ही राहुल 18 वर्ष और दिनेश 21 वर्ष के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी पर जमा हो गए.


लापता युवकों की तलाश जारी
एसडीएम ने तत्काल नदी में दो युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों को निर्देशित किया. नदी में बहने के बाद लापता युवकों की पहचान शिवा पिता 18 वर्ष और रवि पिता 17 वर्ष के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन और परिचित नदी पर जमा हो गए. गोताखोर दोनों लापता युवकों को तलाश रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details