झाबुआ। कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में महिला के कंधे पर उसके पति को बैठा कर घुमाने के मामले में पुलिस ने करीब 12 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने देर शाम तक 4 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है. मामला सोशल मीडिया में वायरल हुए, एक वीडियो के बाद सामने आया है. जिसमें महिला के कंधे पर उसके पति को बैठा कर घुमाया गया था.
झाबुआः महिला को प्रताड़ित करने पर 12 लोगों पर मामला दर्ज, चार पुलिस की गिरफ्त में - jhabua news
झाबुआ में कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने पर उसे प्रताडित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
विजय डावर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इस मामले का वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और गांव के करीब 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. इसी बीच देर शाम तक चार लोगों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि जल्दी बाकी के लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.