मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को लेकर बोले तुलसी सिलावट 'गलत हाथों में है किसान आंदोलन' - Shivraj Singh Chauhan

कृषि सुधार कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी 16 दिसंबर को इंदौर में संभागी किसान रैली का आयोजन करने जा रही है. जिसमें इंदौर संभाग के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक किसानों को लाया जाएगा. तुलसी सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.

Former Health Minister Tulsi Silavat
तुलसी सिलावट

By

Published : Dec 15, 2020, 12:14 AM IST

झाबुआ।पूर्व मंत्री और सांवेर से बीजेपी विधायक तुलसीराम सिलावट एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे. पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी नेताओं को आगामी पंचायत और नगरी निकाय चुनाव में जीत का मंत्र देने पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने औपचारिक बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानून सुधारों को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार दिया.

ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है कृषि कानून- तुलसी सिलावट

मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय

झाबुआ पहुंचे पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों के हित में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय ले रही है. जिससे सभी किसानों को फायदा पहुंच रहा है.

कृषि सुधार कानूनों की प्रशंसा और कांग्रेस पर हमला

पूर्व मंत्री ने कृषि सुधार कानून को किसानों की आय दुगनी करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो आंदोलन किया जा रहे हैं वह गलत दिशा और गलत हाथों में है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में लंबे अर्से तक कांग्रेस पार्टी ने सरकार कायम रखी है. लेकिन किसानों के हित के बारे में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को इस से तकलीफ हो रही है. जिसके चलते वह किसानों को भ्रमित कर देश भर में आंदोलन खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.

16 को इंदौर संभाग में किसान रैली

कृषि सुधार कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी 16 दिसंबर को इंदौर में संभागी किसान रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसमें इंदौर संभाग के सभी जिलों से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक किसानों को लाया जाएगा. तुलसी सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.

करोड़ों के फसल बीमा का लाभ

पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद शिवराज सरकार ने प्रदेश भर के किसानों को पहले 1900 करोड़ रुपये और बाद में 4688 करोड़ रुपये का फसल बीमा दिया था. केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत हर साल केंद्र की ओर से 6000 और राज्य की ओर से 4000 यानी कुल 1 लाख की मदद की प्रदेश के 80 लाख किसानों को हो रही है.

MSP पर होगी खरीदी

किसानों के हित की चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की उपज का एक-एक दाना प्रदेश सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. लिहाजा किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों का फायदा आम किसानों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी रणनीति के तहत बूथ स्तर के किसानों को भी इसके फायदे बताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details