झाबुआ।प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. झाबुआ जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले से 31 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए है. इस खबर की जानकारी मिलने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है.
झाबुआ में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप - sampling of people
झाबुआ जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले से 31 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
29 अप्रैल को झाबुआ जिले की एक महिला नीमच के नयागांव पहुंची थी, बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने में महिला संक्रमित हो गई. 10 मई को दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया, जो स्वास्थ्य विभाग में वाहन चालक के पद पर काम करता है, जिसके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई. जिसमे में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एक साथ पांच लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग इन पांच लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग करेगा. एहतियात के तौर पर संक्रमित लोगों के मोहल्लों और गलियों को बंद कर दिया गया है. साथ ही शहर के मारुति नगर और हुड़ा क्षेत्र को प्रशासन ने सील कर दिया है. इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.