झाबुआ। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस और प्रशासन ने हजारों लोगों पर कार्रवाई की है. यहां संक्रमण की रोकथाम के लिए बेवजह घूमने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद राजस्व विभाग नगरी प्रशासन, स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस ने की लाखों की वसूली
जनता कर्फ्यू के दौरान बाजारों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न पुलिस थानों ने 16 अप्रैल से लेकर 4 मई तक 4800 से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उनसे 673000 रु की राजस्व वसूली की है.
300 लोगों पर एफआईआर
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि अब तक लगभग 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. डीजे वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद शादियों में डीजे बजाने पर कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत 50 डीजे वाहन भी जब्त कर उनके मालिकों पर कार्रवाई की गई हैं. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान नियम तोड़ने वाले 1000 लोगों को अस्थाई जेल भेजा, जबकि 50 लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में पुलिस, दो हफ्तों में दर्ज की 300 FIR - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
कर्फ्यू के दौरान बाजारों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न पुलिस थानों ने 16 अप्रैल से लेकर 4 मई तक 4800 से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई की है
राजधानी में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले दिन लगेंंगे 100 डोज
बिना मास्क वालों के खिलाफ भी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. इसी के चलते जिले के विभिन्न थानों में पुलिस नियमित रूप से बिना मास्क पहनने वाले लोगों और बिना वजह बाजारों में निकलने वाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है. पिछले 20 दिनों से जारी जनता कर्फ्यू के चलते बड़ी संख्या में पुलिस ने अलग-अलग स्तर पर कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह तमाम कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए की जा रही हैं.