झाबुआ।विकासखंड के ग्राम पारा में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले चार दिनों 12 से ज्यादा मरीज सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाने के लिए पहुंच चुके हैं. इन बुखार पीड़ित मरीजों को बुखार के साथ, हाथ पैर में दर्द और शरीर में जकड़न की शिकायत हैं. एक ही गांव में अचानक इतनी संख्या में बुखार पीड़ित मरीजों के आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
पारा में बढ़े बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने फीवर, लार्वा सर्वे के दिए निर्देश
इन दिनों लोग बुखार को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी टीमों का गठन कर फीवर सर्वे के साथ लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिए है. वहीं झाबुआ के ग्राम पारा में बुखार के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
बुखार पीड़ित मरीजों की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने चार टीमों का गठन किया है, साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजकर पूरे गांव में फीवर सर्वे के साथ लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद संग्राम पंचायत गांव की नालियों की सफाई करने और उनमें कीटनाशक डालकर मच्छरों की रोकथाम में जुट गया है.
सीएचएमओ डॉक्टर जेपीएस ठाकुर ने अधिक मलेरिया पाए जाने इलाके का दौरा किया और वहां के स्थानय लोगों से इस मामले में चर्चा की. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का मानना है कि यह चिकनगुनिया के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं, लिहाजा बीमार लोगों का ब्लड सैंपल सहित अन्य जरूरी जांच की गई है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निश्चित होगा कि आखिर इन लोगों को वायरल फीवर है या मरीज किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं.