झाबुआ। नाबालिग बेटी का अपरहरण के बाद एक पिता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. हाथ में तख्ती लेकर पीड़ित पिता सड़क पर लोगों के बीच मदद की गुहार लगा रहा है. उसके हाथ में मौजूद तख्ती के एक तरफ बेटी के अपहरण के बाद की गयी एफआईआर की कॉपी है.
अगवा हुई बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - एसपी विनीत जैन
एक पीड़ित पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अगवा की गयी उसकी बेटी को नहीं ढूंढ रही, जबकि वह आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुका है. अब खुद पीड़ित लोगों के बीच जाकर मदद की गुहार लगा रहा है.
झाबुआ कोतवाली क्षेत्र के कुशलपुरा गांव के रहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का एक महीने पहले अपहरण हुआ था. इतना वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित पिता का आरोप है, कि जिन आरोपियों ने उसकी बेटी का अगवा किया है, वो उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं.
पीड़ित इस मामले को लेकर आला अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगा चुका है. इसके बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि एसपी विनीत जैन का कहना है, कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि फरार तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.