झाबुआ। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 8 लेन का निर्माण होने वाला है. इस लेन के तहत चौखवाड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे के लिए प्लेटफॉर्म की जगह को लेकर जिले के किसान कलेक्टर आशीष सक्सेना के पास पहुंचे और इसे सरकारी भूमि पर बनाने की मांग की गई.
किसानों ने कहा कि प्लेटफॉर्म को गांव से 2 किलोमीटर दूर सरकारी भूमि पर बनाने की बात कई बार कलेक्टर से की गई, लेकिन अब इसके निजी भूमि पर बनाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे उनके मकान और जमीन को इस प्रोजेक्ट से खासा नुकसान होगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण को लेकर किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, सरकारी भूमि पर प्लेटफॉर्म बनाने की मांग
झाबुआ से गुजरने वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 8 लेन के निर्माण को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां उन्होंने प्लेटफॉर्म को सरकरी भूमि पर बनाने की मांग की.
केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट के तहत 14 किलोमीटर लंबा एयरप्लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 9 हजार करोड़ रुपए है. पूरे प्रोजेक्ट के तहत 6 हजार 225 किसानों को 4 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के 3 जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे के तहत सैकड़ों किसान इससे प्रभावित होंगे.
दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे के तहत 50.5 किलोमीटर लंबा मार्ग झाबुआ की सीमा से गुजरेगा. इस दौरान 802 किसानों की भूमि अधिग्रहित होगी.