करोड़ों रुपए की लागत से बनी नहर से किसानों के खेत बने तालाब, लाखों की फसल बर्बाद - MP News
झाबुआ जिले में नहर निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा तालाब बड़ा गांव के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश के चलते नहर का पानी किसानों के खेतों में पहुंच गया, जिससे किसानों की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है.
किसानों की फसल पानी से बर्बाद
झाबुआ। पेटलावद क्षेत्र में माही परियोजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनाई गई नहर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. नहर का पानी तालाब बड़ा गांव के किसानों के खेतों में घुस जाता है, जिससे उनकी लाखों की फसल बर्बाद हो गई है, लिहाजा किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.