मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए की लागत से बनी नहर से किसानों के खेत बने तालाब, लाखों की फसल बर्बाद - MP News

झाबुआ जिले में नहर निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा तालाब बड़ा गांव के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश के चलते नहर का पानी किसानों के खेतों में पहुंच गया, जिससे किसानों की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है.

किसानों की फसल पानी से बर्बाद

By

Published : Aug 5, 2019, 3:28 PM IST

झाबुआ। पेटलावद क्षेत्र में माही परियोजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनाई गई नहर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. नहर का पानी तालाब बड़ा गांव के किसानों के खेतों में घुस जाता है, जिससे उनकी लाखों की फसल बर्बाद हो गई है, लिहाजा किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

किसानों की फसल पानी से बर्बाद
हालांकि किसानों ने नहर निर्माण की एजेंसी के अधिकारियों से नालों की जगह पुलिया बनाने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ यहां पाइप लाइन बिछा दी. इसका नतीजा ये हुआ कि बारिश के दौरान पानी नालों के ऊपर से बह रहा है और आसपास के किसानों की फसल पानी में डूब रही है. दरअसल रविवार को हुई बारिश के चलते नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया और पाइप के ऊपर से बहने लगा. नाले की दूसरी तरफ तालाब पाड़ा के 50 से अधिक किसानों के खेत हैं, जिनमें पानी भर गया. खेतों में पानी भर जाने से उनमें लगी फसल बर्बाद हो गई. यहां तक कि खेत तालाब का रूप ले चुके थे.बड़ा गांव के दर्जनों किसानों का कहना है कि उन्होंने खेतों में पानी भर जाने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी, बावजूद इसके किसी अधिकारी ने मौके का मुआयना करना भी मुनासिब नहीं समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details