ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव: कांग्रेस की रणनीति पर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह से EXCLUSIVE बातचीत - jhabua news

मध्य प्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव के लिए मंत्री लगातार दौरे पर है. इसी कड़ी में झाबुआ पहुंचे पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:15 PM IST

मध्य प्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सूबे के बड़े नेता समेत प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री लगातार झाबुआ का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कैबिनेट मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत

प्रदेश को मिली नई सौगातें
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है. 8 महीनों में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को कई सौगातें दी है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने झाबुआ को मॉडल के तौर पर लिया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से छिंदवाड़ा का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर झाबुआ का विकास सीएम कमलनाथ करना चाहते हैं.

जोश में हैं कार्यकर्ता
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के पहले ही कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है. सभी कार्यकर्ताओं में जोश है और पूरी ताकत के साथ जनता के पास जा रहे हैं. सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों से मिलकर संवाद कर रहे हैं. सरकार की योजनाओं के बारे में और झाबुआ में हुए विकास के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

बीजेपी लोगों के बीच फैला रही भ्रम
कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो 15 साल में प्रदेश को कुछ नहीं दे पाए. झाबुआ का कोई विकास नहीं किया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जमाफ किया है जबकि बीजेपी इस मसले पर भ्रम फैला रही है. कर्ज माफी के बारे में कुछ जानना है तो जिन किसानों को सरकार ने लाभ दिया है उनसे पूछिए.

कांग्रेस की चुनाव स्ट्रेटेजी
कांग्रेस की चुनाव स्ट्रेटेजी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता तक जाकर प्रेदश सरकार की योजनाओं के बारे उन्हें बताना है. चुनाव के बाद झाबुआ किस तरह विकसित होगा उसके बारे में भी जनता को अवगत कराना है.

बीजेपी ने किया जनता के साथ छल
बिजली बिल आधा ना करने के बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चनुव कि घोषणा से पहले से ही जनता के साथ छल किया है. 200 रुपए के नाम पर बिल दे दिए और उसके बाद जो बिल आया उससे लोगों को परेशानी हुई. सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने इंदिरा ज्योति योजना चालू कि जिसमें 150 यूनिट तक लाभ देने कि बात सरकार ने कही है.


कांतिलाल भूरिया कैबिनेट में शामिल होंगे!
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कांतिलाल भूरिया का लंबा राजनीतिक सफर रहा है. वो प्रदेश के साथ-साथ देश में भी मंत्री रहे है. पार्टी ने उन्हें झाबुआ का विधायक बनाने के फैसला लिया है और मंत्री बनाना या नहीं बनने के बारे में सीएम कमलनाथ निर्णय लेंगे.


बीजेपी की होगी हार
किन इलाकों पर कांग्रेस को काम करने कि जरुरत है और कहां स्ट्रांग है उस पर उन्होंने कहा कि जहां तक क्षेत्र हम घूमें है उससे तो लगता है कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details