मध्य प्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सूबे के बड़े नेता समेत प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री लगातार झाबुआ का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कैबिनेट मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
प्रदेश को मिली नई सौगातें
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है. 8 महीनों में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को कई सौगातें दी है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने झाबुआ को मॉडल के तौर पर लिया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से छिंदवाड़ा का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर झाबुआ का विकास सीएम कमलनाथ करना चाहते हैं.
जोश में हैं कार्यकर्ता
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के पहले ही कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है. सभी कार्यकर्ताओं में जोश है और पूरी ताकत के साथ जनता के पास जा रहे हैं. सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों से मिलकर संवाद कर रहे हैं. सरकार की योजनाओं के बारे में और झाबुआ में हुए विकास के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.
बीजेपी लोगों के बीच फैला रही भ्रम
कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो 15 साल में प्रदेश को कुछ नहीं दे पाए. झाबुआ का कोई विकास नहीं किया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जमाफ किया है जबकि बीजेपी इस मसले पर भ्रम फैला रही है. कर्ज माफी के बारे में कुछ जानना है तो जिन किसानों को सरकार ने लाभ दिया है उनसे पूछिए.