झाबुआ।जनजाति बहुल झाबुआ जिले में भगोरिया और होली पर्व पर अवैध रूप से खपाने के लिए रखी गई लाखों रुपए की शराब पकड़ने में आबकारी विभाग को सफलता मिली है. आबकारी विभाग को 24 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि बावड़ी माफी गांव में एक ग्रामीण के घर में अवैध रूप से लाखों रुपए की शराब भंडारण कर रखी गई है. जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 4 हजार मूल्य की शराब को जब्त किया.
- कई ब्रांड की 49 पेटी शराब पकड़ी
जहरीली और अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री के रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग काम कर रहा है. 24 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी अ और ब की संयुक्त टीम ने बावड़ी माफी गांव में अमरा डामोर के रिहायशी मकान पर छापामार कार्रवाई की, जहां से आबकारी विभाग को कुल 49 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है, इसमें कई ब्रांड की 429.6 बल्क लीटर शराब मिली है.