मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब पर शिकंजा : होली में बंटनी थी मदिरा - English wine

जिले के आबकारी विभाग होली से पहले बावड़ी माफी गांव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसकी कीमत 2 लाख 4 हजार रुपए बताई जा रही है.

Excise department caught more than 2 lakh English liquor from village
आबकारी विभाग ने गांव से पकड़ी 2 लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब

By

Published : Mar 24, 2021, 10:55 PM IST

झाबुआ।जनजाति बहुल झाबुआ जिले में भगोरिया और होली पर्व पर अवैध रूप से खपाने के लिए रखी गई लाखों रुपए की शराब पकड़ने में आबकारी विभाग को सफलता मिली है. आबकारी विभाग को 24 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि बावड़ी माफी गांव में एक ग्रामीण के घर में अवैध रूप से लाखों रुपए की शराब भंडारण कर रखी गई है. जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 4 हजार मूल्य की शराब को जब्त किया.

  • कई ब्रांड की 49 पेटी शराब पकड़ी

जहरीली और अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री के रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग काम कर रहा है. 24 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी अ और ब की संयुक्त टीम ने बावड़ी माफी गांव में अमरा डामोर के रिहायशी मकान पर छापामार कार्रवाई की, जहां से आबकारी विभाग को कुल 49 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है, इसमें कई ब्रांड की 429.6 बल्क लीटर शराब मिली है.

पुलिस ने पकड़ी 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर धराए

  • आरोपी हुआ फरार

आबकारी विभाग ने बावड़ी माफी के जिस अमरा पिता बदिया डामोर के रिहायशी मकान पर छापेमारी की, वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. इस मामले में आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1) क 34(2 ) के तहत प्रकरण कायम किया.

जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा संग्रहण बेचने के साथ-साथ जहरीली शराब को लेकर विभाग की मुहिम लगातार जारी रहेगी, आबकारी विभाग अपने तंत्र के साथ साथ मुखबिरों से मिलने वाली सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details