झाबुआ।पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसददिग्विजय सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी बात कही है. सीधा हमला भाजपा नित सरकारों पर किया है. वैक्सिनेशन को लेकर सवाल खड़े किए हैं और फिर राहुल गांधी की कही याद दिलाई है. दिग्विजय महामारी में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झाबुआ पहुंचे.
अपने दो दिवसीय यात्रा पर झाबुआ पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पावर हाउस रोड स्थित जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कोरोना महामारी से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने सरकारों के ढुलमुल रवैए पर सीधी प्रहार किया. साथ ही कोरोना वैक्सिन लगवाने के बावजूद हो रही मौतों को गंभीरता से न लेने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा- ऐसी खबरें आईं हैं जहां कोरोना संक्रमितों को बाद में वैक्सिन लगी और उनकी मौत हो गई, सो इसकी जांच जरूरी है.
दिग्विजय सिंह ने अपने नेता राहुल गांधी की कही याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरवरी 2020 में ही भारत सरकार को महामारी से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही थी मगर तब सरकार में बैठे जनता पार्टी के नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया था.
नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को बचा रहे शिवराज
कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने नेमावर हत्याकांड को लेकर भी कई सवाल दागे. साफतौर पर इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने आरोपियों के भाजपा नेताओं से घनिष्ठ संबंध की बात कही. सिंह ने स्थानीय भाजपा विधायक और मंत्री कमल पटेल पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की वजह से ही इस मामले की जांच में इतनी देरी हुई . दिग्विजय सिंह ने इस मामले में आरोपियों पर जल्द फैसला लेकर उन्हें फांसी देने की भी मांग की है.