मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दिग्गी राजा' ने 'वैक्सीन से मौत' को लेकर कही बड़ी बात, उठाए गंभीर सवाल

दिग्विजय सिंह पहुंचे और कुछ ऐसा न कहें जो चर्चा ए आम हो ऐसा तो सम्भव नही. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो देश और प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाता है. इसमें नेमावर हत्याकांड का भी जिक्र है. राज्यसभा सांसद दो दिवसीय दौरे पर झाबुआ आए.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 4, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 2:00 PM IST

झाबुआ।पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसददिग्विजय सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी बात कही है. सीधा हमला भाजपा नित सरकारों पर किया है. वैक्सिनेशन को लेकर सवाल खड़े किए हैं और फिर राहुल गांधी की कही याद दिलाई है. दिग्विजय महामारी में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झाबुआ पहुंचे.

दिग्विजय सिंह

अपने दो दिवसीय यात्रा पर झाबुआ पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पावर हाउस रोड स्थित जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कोरोना महामारी से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने सरकारों के ढुलमुल रवैए पर सीधी प्रहार किया. साथ ही कोरोना वैक्सिन लगवाने के बावजूद हो रही मौतों को गंभीरता से न लेने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा- ऐसी खबरें आईं हैं जहां कोरोना संक्रमितों को बाद में वैक्सिन लगी और उनकी मौत हो गई, सो इसकी जांच जरूरी है.

दिग्विजय सिंह ने अपने नेता राहुल गांधी की कही याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरवरी 2020 में ही भारत सरकार को महामारी से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही थी मगर तब सरकार में बैठे जनता पार्टी के नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया था.

नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को बचा रहे शिवराज

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने नेमावर हत्याकांड को लेकर भी कई सवाल दागे. साफतौर पर इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने आरोपियों के भाजपा नेताओं से घनिष्ठ संबंध की बात कही. सिंह ने स्थानीय भाजपा विधायक और मंत्री कमल पटेल पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की वजह से ही इस मामले की जांच में इतनी देरी हुई . दिग्विजय सिंह ने इस मामले में आरोपियों पर जल्द फैसला लेकर उन्हें फांसी देने की भी मांग की है.

पदाधिकारियों से की मुलाकात, उपचुनाव के लिए दिया मंत्र

कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक श्रद्धांजलि सभा के बाद सर्किट हाउस पर दिग्विजय सिंह ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारी समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और जोबट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए संगठित रहने का मंत्र दिया.

दरअसल, जोबट विधानसभा उपचुनाव वर्तमान परिस्थिति में कांग्रेस के लिए बेहद अहम है. अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में उपचुनाव होना है. जोबट में कांग्रेस विधायक रही कलावती भूरिया के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है . इस सीट को फिर से कांग्रेस के खाते में लाने के लिए पार्टी संगठन की दृष्टि से दिग्विजय सिंह के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

टटोल रहे हैं मन

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार दिग्विजय सिंह जोबट -अलीराजपुर के स्थानीय कांग्रेस नेताओं का मन टटोलने और संभावित उम्मीदवारों से चर्चा करने के लिए जोबट पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि फेहरिस्त में कई हैं , जो शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. इनको समझाने बुझाने का दारोमदार दिग्विजय पर ही है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details