मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पुलमाल चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया - झाबुआ न्यूज

झाबुआ से दूर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रमुख चौराहा में प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा अतिक्रमण हटाने के लिए.

Encroachment removed from Indore-Ahmedabad National Highway
झाबुआ में पुलमाल चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया

By

Published : Feb 1, 2020, 6:32 PM IST

झाबुआ। एक बार फिर प्रशासन हरकत में आया और दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गया. दरअसल यह अतिक्रमण झाबुआ से दूर फुलमाल चौराहे पर किया गया, यह चौराहा इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रमुख चौराहा है. इस चौराहे पर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में फोरलेन का निर्माण अधूरा है , सड़क निर्माण में बाधक आ रहे निर्माणों को एसडीएम के नेतृत्व में हटाया गया.

झाबुआ में पुलमाल चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया

पुलमाल चौराहे से लेकर ग्राम केयडावद कलन तक कुछ हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बनने वाले फोरलेन का निर्माण नहीं हो पाया था. इस टु लेन मार्ग पर 4 दर्जन से अधिक लोगों ने सड़क के दोनों ओर ढाबे, दुकान और मकान बना लिए थे, जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करना पड़ी.

शनिवार को एसडीएम डॉ. अभयसिंह खरारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने सड़क निर्माण में बाधक बन रहे इन अतिक्रमण को हटाया. वहीं इस रास्ते में कई सड़क दुर्घटना भी बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया था ,यह तो गनीमत रही थी कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details