झाबुआ। मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सहज सरल भुगतान योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल के भुगतान के लिए विभाग तक नहीं जाना होगा, बल्कि बिजली विभाग की वैन गांव तक आएगी.
बिजली विभाग ने शुरू की सहज-सरल भुगतान योजना
झाबुआ में बिजली विभाग ने सहज सरल भुगतान योजना शुरू की है. विभाग ने सहज सेवा वाहन की शुरुआत की है, जिसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए विभाग तक नहीं जाना होगा, बल्कि वैन गांव-गांव तक पहुंचेगी.
जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सहज भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाकों में रवाना किया. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस तरह के दो वाहन झाबुआ में संचालित किए जाएंगे, जो ग्रामीण इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं से उनके बिजली बिल के भुगतान की बात करेंगे.
वहीं विद्युत वितरण कंपनी इन चलित वैनों में डिजिटल भुगतान भी स्वीकार करेगा, साथ ही ऊर्जा मोबाइल ऐप उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक भुगतान करने के लिए भी प्रेरित करेगा. इस योजना से उन उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा, जिन्हें भुगतान करने के लिए पैसे खर्च करके बिजली बिल भरने के लिए विभाग तक आना पड़ता था.