झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. लिहाजा दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ- साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक चुके हैं. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी झाबुआ में डेरा डाले हुए हैं.
झाबुआ उपचुनाव: थम गया प्रचार का शोर, घर-घर दस्तक दे रहे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. लिहाजा दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं.
झाबुआ विधानसभा का सबसे बड़ा कस्बा राणापुर है. वह आज यहां साप्ताहिक हाट बाजार है. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राणापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी के प्रत्याशी भानु भूरिया के पक्ष में शिवराज सिंह चौहान ने राणापुर सहित बोरी क्षेत्र में रोड शो किया.
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के चलते निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने जनसंपर्क में जुटे हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर भी अपना जनसंपर्क कर रहे हैं. राणापुर आज चुनावी राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. यहां दोनों ही राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने- अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं.