झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. समय के साथ-साथ पोलिंग बूथ पर मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं और सभी उम्र और वर्ग के लोग इसमें शामिल हैं.
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव: मतदान को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह, लोगों से की वोट करने की अपील - 356 मतदान केंद्र
झाबुआ के मतदान केंद्र क्रमांक 80 पर सबसे उम्रदराज लोगों ने मतदान किया, साथ ही यहां बुजुर्ग महिला लीलाबाई ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की है.
झाबुआ के मतदान केंद्र क्रमांक 80 पर सबसे उम्रदराज लोगों ने मतदान किया, साथ ही यहां बुजुर्ग महिला लीलाबाई ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की है. झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 2, 77, 599 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनके लिए 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
झाबुआ शहर में कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग लोगों का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है. निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए थे, जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में अब मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों पर कतार लगनी शुरू हो गई है.