झाबुआ।पूर्वी मध्य अरब सागर में बने कम दबाव के कारण उठे चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर गुजरात-महाराष्ट्र के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे झाबुआ जिले में भी इसका असर गुरुवार को देखने को मिला. हालांकि मौसम विभाग ने जिले में तेज बारिश की पहले ही चेतावनी दे दी थी. जिसके बाद गुरुवार को जिले में बारिश हुई. बीते 24 घंटों में जिले में 15.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
झाबुआ में निसर्ग तूफान ने दी दस्तक, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश - झाबुआ में निसर्ग
गुरुवार की शाम झाबुआ में चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर देखने को मिला. जहां, निसर्ग के दस्तक देते ही जिले में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. वहीं इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी.
निसर्ग की दस्तक
ये भी पढ़ें-सागर में दिखा निसर्ग तूफान का असर, अगले दो दिन तक हो सकती है बारिश
चक्रवर्ती तूफान निसर्ग के चलते जिले में प्री मानसून की बारिश हो गई है. जिससे किसान अपनी फसल के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं. मौसम विभाग ने 15 जून के बाद मानसून के जिले में प्रवेश करने पर मोहर लगा दी है. वहीं, गुरुवार को जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश के चलते के कई बार बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हुई.