झाबुआ। सरकारी योजनाओं के तहत किए गए कार्यों में किस तरह पैसों की बर्बादी होती है, इसकी एक बानगी ग्राम पंचायत फुटतालाब में दिखने को मिली. यहां महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनीं सीसी रोड घटिया गुणवत्ता के चलते ढह गई. साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से बनीं सीसी सड़क महज छह महीने में ही टूट गई. खास बात ये है कि मुख्य सड़क से ई-पंचायत भवन केवल 150 मीटर ही है.
घटिया गुणवत्ता के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड, 6 महीने में ही धड़ाम - poor quality cc road
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनीं सीसी रोड घटिया गुणवत्ता के चलते महज छह महीने में ही टूट गई.
वहीं मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के साथ-साथ जनपद निधि से किए गए इस निर्माण को लेकर जनपद पंचायत के अधिकारी का कहना है कि मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जाएगी. हालांकि उन्होंने इस मामले में कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
सरकारी योजनाओं में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते धन की बर्बादी तो होती ही है साथ ही आदिवासी बहुल विकासखंड में योजनाओं का सही क्रियान्वयन ना होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता. जिसके चलते सरकार की योजनाएं भी धरातल पर फेल हो जाती हैं.