झाबुआ। पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के अधिकारियों ने झाबुआ जिले के मेघनगर थांदला रोड और बामनिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी और सहायक मंडल इंजीनियर ने थांदला रोड और मेघनगर के बीच पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग के साथ साथ स्टेशन की साफ- सफाई और अन्य गतिविधियों का भी जायजा लिया, साथ ही स्थानीय लोगों ने डीआरएम से मुलाकात कर बांद्रा- जयपुर, बांद्रा- उदयपुर के मेघनगर में स्टॉपेज और वलसाड- दाहोद को मेघनगर तक बढ़ाने की मांग की.
झाबुआ: DRM ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, लोगों से की पर्यावरण बचाने की अपील - inspected railway stations
झाबुआ के बामनिया रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई और अन्य गतिविधियों का जायजा लिया, साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सहेजने की बात कही.
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
मेघनगर रेलवे कॉलोनी के बाल उद्यान में डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए कोई भी संस्था या व्यक्ति रेलवे की खाली भूमि पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सहेज सकता है. डीआरएम ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण बहुत बड़ा काम है. आज के समय में सबसे ज्यादा पर्यावरण को सहेजने की जरूरत है, लिहाजा रेलवे भी अपनी ओर से पर्यावरण संरक्षण का प्रयास कर रही है.