झाबुआ। दिवाली की खरीदी के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर शनिवार शाम शहर के बाजार में निकले. उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वालों से मिट्टी के दीपक, झाड़ू और धानी खरीदी. इस दौरान दीपक बेच रही एक बेटी से सांसद ने सवाल कर लिया कि स्कूल जाती हो? उसका जवाब था मम्मी नहीं जाने देती, ऐसे में सांसद ने पास में ही बैठी उसकी मां से तुरंत पूछा बहन आपका घर कहां है, मैं आऊंगा और जब तक इस बिटिया को स्कूल नहीं भेजोगे तब तक नहीं जाऊंगा. (diwali 2022) (mp diwali shopping) (MP guman singh damor shopping in jhabua ) (mp damor talked to girl selling diyas)
खरीददारी करने पैदल निकले सांसद: दरअसल सांसद डामोर हमेशा से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए यहीं से खरीदी करना पसंद करते हैं. इसके पीछे उनका मकसद केवल यही होता है कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिले और स्थानीय व्यक्ति की आय में भी इजाफा हो. इसी उद्देश्य से वे शनिवार शाम को बाजार में पैदल निकले. उन्होंने आजाद चौक में सड़क के किनारे लगी छोटी-छोटी दुकानों से पूजन की सामग्री खरीदी.