झाबुआ। जिले में विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने की. बैठक में केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा की गई. सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान पेंशन योजना के साथ तमाम केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीड बैक लिया.
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन, सांसद ने की अध्यक्षता - central government
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया.
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से हल किया जाए ताकि जनता को बार-बार जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तमाम योजनाओं को जिले में जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए ताकि हितग्राहियों को लाभ मिल सके.