झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां अपना पूरा जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस से खफा देवमुरारी बापू ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे जगह-जगह जाकर लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि देव मुरारी बापू वही शख्स हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने का ऐलान किया था. साथ ही कंप्यूटर बाबा पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. मुरारी बापू ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उनसे खूब प्रचार कराया और सरकार बनते ही राज्य मंत्री बनाने का किया गया वादा तोड़ दिया.