झाबुआ।जिले में इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कमिश्नर ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के बिगड़ते हालात और कुपोषण का शिकार हो रहे बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि विभागीय अधिकारियों को इसमें सुधार लाने के जरूरत है.
कमिश्नर ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, सरकारी योजनाओं को लेकर हुई चर्चा
झाबुआ में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जहां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने और कुपोषण के मामलों को काम करने के निर्देश दिए गए.
सरकार प्रदेश में एंटी माफिया अभियान चला रही है, जिसके चलते खनन माफिया, शराब माफिया और परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि आतंक फैलाने और संगठित अपराध करने वाले माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ जिला पंचायत कार्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया.