झाबुआ।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक रूप से एक बैठक आयोजित कर शहर में शाम 6 बजे बाद दुकान संचालन पर रोक लगाते हुए इसकी मुनादी कराई थी. इस मामले में सोमवार को शहर के कुछ व्यापारियों ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा और एसपी आशुतोष गुप्ता को एक आवेदन देकर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
मुनादी में जिला प्रशासन के नाम का प्रयोग किया गया था जिसका विरोध अब झाबुआ के व्यापारी ही करने लगे हैं. उनका कहना है की कई लोग ऐसे हैं जिनका व्यापार ही इस समय का होता है. जिस कारण शहर में बढ़ते विरोध के चलते सकल व्यापारी संघ ने रविवार को अपना स्वैच्छिक बंद के आदेश को वापस ले लिया था.