मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में अच्छी बारिश के लिए लोग कर रहे टोटके, जिंदा युवक की निकाली गई शव यात्रा - Jhabua tribal society

झाबुआ जिले में अब मानसून के लिए लोग अंधविश्वास का सहारा लेने लगे हैं, इसी क्रम में जिले में अच्छी बारिश के लिए जिंदा इंसान की शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई.

JHABUA
झाबुआ

By

Published : Jul 1, 2020, 5:18 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में अब मानसून के लिए लोग अंधविश्वास का सहारा लेने लगे हैं, इसी क्रम में जिले में अच्छी बारिश के लिए जिंदा इंसान की शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. इस दौरान एक व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई है.

अंधविश्वास में ग्रामीण

बता दें कि इस शव यात्रा को एक टोटके के रूप में किया जाता है और इसे एक विशेष समुदाय के लोग ही करते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देवता प्रसन्न होंगे और जल्द अच्छी बारिश होगी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए गांव से बाहर खाना बनाकर खाने का आयोजन कर रहे हैं, इन लोगों को भी उम्मीद है कि ऐसा करने से जल्द ही झाबुआ में इंद्र देवता मेहरबान होंगे, हालांकि मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक तेज बारिश की संभावनाओं से इंकार किया है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते इस साल किसान और मजदूरों का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. एक ओर जहां किसानों की सब्जी खेतों पर सड़ गई, तो वहीं दूसरी ओर मजदूर को लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिला, जिससे इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, ऐसे में अब मौसम की बेरूखी ने इन किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details