मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: जंगल में प्रेमी जोड़े का पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - naharpura

झाबुआ। पेड़ पर युवक-युवती का शव को लटका देखकर गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतार दोनों को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

jhabua

By

Published : Apr 18, 2019, 8:56 PM IST

झाबुआ। नाहरपुरा जंगल में युवक-युवती का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला मेघनगर थाना क्षेत्र के नाहरपुरा जंगल का है. यहां ग्रामीणों ने एक पेड़ पर एक युवक-युवती की लाश लटकी देखी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव

मृतकों की पहचान नाहरपुरा गांव के रहने वाले दिलीप कटारा और रेखा गणावा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी लगते ही पूरा गांव जंगल में जमा हो गया. दोनों के शव को देखकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.

एसडीओपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी गांव से लगा जंगल इलाका है. जहां एक युवक युवती की पेड़ से लटका शव मिला है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीओपी के कहा कि दोनों युवक युवती एक ही गांव के रहने वाले है. घटना को देखकर लगता है कि दोनों ने आत्महत्या की है. फिर भी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details