गुजरात में MP के 8 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के शव पहुंचे झाबुआ, सरकार ने दी मदद - परिजनों
झाबुआ जिले के 8 मजदूरों की मौत गुजरात के मोरबी जिले में हो गई थी. पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मृतकों की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार की मदद दी है.
प्रशासन ने दि मृतकों के परिवार को सहायता राशि
झाबुआ। रविवार को गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से झाबुआ जिले के 8 लोगों की मौत हो गई थी. आज उनके शव झाबुआ के नवागांव पहुंचे. जैसे ही मजदूरों के शव नवागांव पहुंचने की सूचना पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को मिली, वे तुरंत मृतकों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने नवागांव पहुंच गए. कांतिलाल भूरिया ने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 20 हजार रुपए की मदद दी.