मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात में MP के 8 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के शव पहुंचे झाबुआ, सरकार ने दी मदद - परिजनों

झाबुआ जिले के 8 मजदूरों की मौत गुजरात के मोरबी जिले में हो गई थी. पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मृतकों की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार की मदद दी है.

प्रशासन ने दि मृतकों के परिवार को सहायता राशि

By

Published : Aug 12, 2019, 3:26 PM IST

झाबुआ। रविवार को गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से झाबुआ जिले के 8 लोगों की मौत हो गई थी. आज उनके शव झाबुआ के नवागांव पहुंचे. जैसे ही मजदूरों के शव नवागांव पहुंचने की सूचना पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को मिली, वे तुरंत मृतकों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने नवागांव पहुंच गए. कांतिलाल भूरिया ने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 20 हजार रुपए की मदद दी.

मृतकों के परिवार को दी गई सहायता राशि
बता दें कि मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल थे. नवागांव के अलावा इनमें से कुछ मृतक थांदला तहसील के टीमरवानी और बेडावा गांव के रहने वाले भी थे. ये सब गुजरात में मजदूरी का काम करते थे. इनकी मौत पर दुख जताते हुए थांदला के विधायक वीरसिंह भूरिया ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि भी पीड़ित परिवारों को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details