झाबुआ। जिले में 50 फीसदी से ज्यादा की आबादी मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करती है. बीते 20 दिनों से जिले में लॉकडाउन है. जिसके चलते जिले के ग्रामीण मजदूरों को ना तो मजदूरी मिल पा रही है और ना ही उनके पास जीवन निर्वाह के लिए उनके पास पर्याप्त कैश है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खातों में पैसे डालने की सूचना से ग्रामीण बड़ी संख्या में बैंक और कियोस्क सेंटरों की ओर रुख करने लगे हैं, जिसके चलते यहां भीड़ बढ़ गई है.
झाबुआ में जनधन खातों से पैसे निकालने के लिए बैंकों में लगी मजदूरों की भीड़, बढ़ा संक्रमण का खतरा - MP Hindi news
लॉकडाउन चलते झाबुआ जिले के मजदूरों को ना तो मजदूरी मिल पा रही है और ना ही उनके पास जीवन निर्वाह के लिए पर्याप्त कैश है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनधन खातों में पैसे डालने की सूचना से ग्रामीण बड़ी संख्या में बैंक और कियोस्क सेंटरों की ओर रुख करने लगे हैं, जिसके चलते यहां भीड़ बढ़ गई है.
दरअसल, झाबुआ के सभी बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से पैसे निकालने के लिए भीड़ के रूप में जमा हो जाते हैं. मेघनगर की भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली रही हैं. यहां पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग सुरक्षा का ध्यान रख रहे है. कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते एक पखवाड़े से जिले में जो मेहनत की जा रही है, उस पर यह भीड़ पानी फेरती दिखाई दे रही है.
पैसे निकालने के लिए पहुंच रहे ग्रामीण अशिक्षित हैं, लेकिन बैंक अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से नहीं निभा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. इसके बावजूद भी बैंक अधिकारी अपने अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही बैंक में आये लोगों को मास्क या चहरे को ढकने की सलाह दे रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में अब तक कोरोना वायरस से अछूते झाबुआ जिले में भी संक्रमण का खरता बना हुआ है.