झाबुआ। 3 सौ साल के दुर्लभ संयोग के बाद सोमवार से श्रावण माह शुरू हुआ है. भक्तों के लिए श्रावण मास खास रहेगा, क्योंकि भगवान भोलेनाथ का श्रावण माह सोमवार से शुरू हो रहा है और अंतिम सोमवार को ही श्रावण मास का समापन होगा. कोरोना महामारी के चलते श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में जुटने वाली भीड़ मंदिरों में दिखाई नहीं दी.
झाबुआ: कोरोना के चलते सावन के पहले सोमवार मंदिरों में नहीं जुटी भीड़ - Sawan Monday in Jhabua
झाबुआ जिले में सावन के पहले सोमवार को मदिंरों में भक्तों की भीड़ कम ही दिखाई दी. मंदिरों में पुजारियों द्वारा शिवाभिषेक कर पूजा- अर्चना की गई.
सावन माह के दौरान जिले के प्रमुख शिवालयों में भक्तों का तांता लगता रहा है, महामारी के डर और संक्रमण के भय से लोग शिवालयों में अपनी सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं. पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों की संख्या सीमित ही रही है. शहर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में इस दौरान विशेष अनुष्ठान किया गया. जिले के देवझिरी, देवल फलिया राणापुर, मेघनगर थांदला और पेटलावद के शिवालयों में भक्तों ने सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शिव भक्ति की शुरुआत की.
सावन के दौरान यहां मंदिरों में भारी भीड़ जुटती है, लेकिन संक्रमण के खतरे के चलते मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और पुजारियों ने शिव भक्तों से सीमित संख्या में मंदिर पहुंचने की अपील की है. इस दौरान मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहने की भी हिदायत दी जा रही है. जिले के शिवालयों में विद्वान ब्राह्मणों की मौजूदगी में रुद्राभिषेक के विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है.