मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव के मरीजों का गांव में ही होगा उपचार, पंचायत स्तर पर बनेंगे कोविड सेंटर - mp news

झाबुआ में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हर ग्राम पंचायत ने 5 बेड और तमाम सुविधाओं को दुरस्त करने की शुरुआत कर दी है. कोविड-19 सिविल अस्पताल में 10 आईसीयू और 20 कोविड केयर बेड बढ़ाए जा रहे है. साथ ही मेघनगर-आईटीआई हॉस्टल को 20 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है.

covid care center
बनेंगे कोविड सेंटर

By

Published : Apr 26, 2021, 11:15 AM IST

झाबुआ। बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन लगातार अपनी व्यवस्थाओं को बढ़ा रहा है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरू के करने की मुहिम कलेक्टर से शुरू कर दी है, ताकि गांव के मरीजों को गांव में ही इलाज किया जा सके. जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हर ग्राम पंचायत ने 5 बेड और तमाम सुविधाओं को दुरस्त करने की शुरुआत कर दी है. इसके लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

बनेंगे कोविड सेंटर

थांदला के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे आईसीयू बेड

थांदला के कोविड-19 सिविल अस्पताल में 10 आईसीयू और 20 कोविड केयर बेड बढ़ाए जा रहे है. गुरुवार को इस संबंध में व्यवस्था जुटाने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्योति परस्ते को निर्देश दिए. कलेक्टर के आदेश का पालन अधिकारियों को समय सीमा में कड़ाई से पालन करना है, यहां चूक करने वाले अशिकारियों को सजा झेलने के भी स्पष्ट आदेश है.

गांव में ही होगा उपचार

भोपाल स्टेडियम में जल्द तैयार होगा 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर

50 अतिरिक्त बेड की भी होगी व्यवस्था

थांदला में कोविड केयर के लिए 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जाना है. लिहाज़ा सहायक आयुक्त श्प्रशांत आर्य, बीएमओ डॉ अनिल राठौर, डॉक्टर परस्ते, एसडीओपी श्री गवली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी हालु को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

आईटीआई हॉस्टल बनेगा 20 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर

मेघनगर-थांदला मार्ग पर फुट तालाब गांव में बने आईटीआई हॉस्टल को 20 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इसके लिए प्रपोजल स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों को भेज दिया है. यहां पर ऑक्सीजन के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया कराई जाएगीं ताकि ब्लॉक के मरीजों को दूसरे प्राइवेट या बाहर के अस्पतालों में न जाना पड़े. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ की मांग जिला प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details