झाबुआ। बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन लगातार अपनी व्यवस्थाओं को बढ़ा रहा है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरू के करने की मुहिम कलेक्टर से शुरू कर दी है, ताकि गांव के मरीजों को गांव में ही इलाज किया जा सके. जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हर ग्राम पंचायत ने 5 बेड और तमाम सुविधाओं को दुरस्त करने की शुरुआत कर दी है. इसके लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
थांदला के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे आईसीयू बेड
थांदला के कोविड-19 सिविल अस्पताल में 10 आईसीयू और 20 कोविड केयर बेड बढ़ाए जा रहे है. गुरुवार को इस संबंध में व्यवस्था जुटाने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्योति परस्ते को निर्देश दिए. कलेक्टर के आदेश का पालन अधिकारियों को समय सीमा में कड़ाई से पालन करना है, यहां चूक करने वाले अशिकारियों को सजा झेलने के भी स्पष्ट आदेश है.
भोपाल स्टेडियम में जल्द तैयार होगा 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर