मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने की फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी - moving cousin firing

जिले के बेलखेड़ा थाना के कुसली गांव में पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने चलाया गोली

By

Published : Oct 8, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:26 AM IST

जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत कुसली गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. परिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने पूर्व सरपंच यशवंत सिंह पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घायल यशवंत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने चलाई गोली

यशवंत सिंह लोधी के बेटे ने बताया कि जब उनके पिता कुसली गांव में स्थित हनुमान मंदिर के भंडारे में गए थे, तभी मंदिर के अंदर चचेरा भाई शिवा ठाकुर अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर हत्या करने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे उनके पीठ, जांघ, हाथ की कोहनी में गोली लगने से चोट आयी है. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने चचेरे भाई शिव ठाकुर उर्फ शिवा लोधी और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307, 34, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details