झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव की मतगणना जारी है. भूरिया vs भूरिया का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प दिखाई दे रहा है. किसी राउंड की गिनती में कभी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आगे हो जाते हैं, तो कभी बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया आगे हो जाते हैं. फिलहाल सातवें राउंड की मतगणना पूरी होने तक कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 4,051 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झाबुआ उपचुनाव की मतगणना जारी, कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बनाई बढ़त - कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया
झाबुआ उपचुनाव में मतगणना जारी है. सातवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 4 हजार 051 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गौरतलब है कि झाबुआ उपचुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए अहम है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने कई दिनों तक डेरा डालकर जमकर प्रचार किया था. दोनों पार्टियों के लिए झाबुआ सीट इज्जत का सवाल बनी हुई है. एक ओर कांग्रेस इस सीट को जीतकर कमलनाथ सरकार को और मजबूत करना चाह रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव में जीती इस सीट को बचाकर अपनी संख्या बढ़ाना चाह रही है. दिलचस्प मुकाबला जारी है .मतदान की गिनती 26 राउंड में होनी है, जिसके बाद स्थिति साफ होगी कि झाबुआ का अगला विधायक कौन होगा.