झाबुआ। कोविड-19 के चलते देशभर में इस समय लॉकडाउन जारी है, जिसका सीधा असर किसानों की फसल खरीदी पर भी दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश की तमाम मंडिया और कारखाने बंद हैं, परिवहन नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा किसान अपनी उपज मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहा है. ऐसे में उन्हें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारी भी उसकी फसल को मिट्टी के भाव तौल रहे हैं.
झाबुआ ग्रीन जोन में शामिल है जिसके चलते उसे आंशिक छूट दी गई है. 4 मई से झाबुआ में बाजार सुबह 8 से 2 बजे तक खुलने लगे हैं, बावजूद यहां की कृषि उपज मंडियों में व्यापारी किसानों की फसल खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. जो व्यापारी मंडी पहुंच रहे हैं वो भी किसान की मेहनत को मिट्टी के भाव तौल रहे हैं.