मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में इलाज के दौरान हुई कोरोना मरीज की मौत, मचा हड़कंप - झाबुआ में कोरोना मरीज की मौत

झाबुआ में कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इसके बाद से ही लोगों में दहशत फैल गई है.

Corona patient dies during treatment
इलाज के दौरान कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 5:57 PM IST

झाबुआ।जहां प्रदेशभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है, तो वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से कई रोगियों की जान जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जहां 20 जुलाई यानि सोमवार को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान यह पहली मौत है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 80 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के चलते हुए तीसरी मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर बीएस बघेल ने की है. डॉक्टर ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक मरीज की हालत खराब होने लगी, जिसके चलते उसे तत्काल इंदौर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, मगर इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी डॉक्टर ने मृतक के परिजनों को दी. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन ने पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ मृतक के शव को रंगपुरा स्थित बोहरा कब्रिस्तान में दफन करवाया.

पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रहा है, तो दूसरी ओर बाजारों में दुकानों पर बढ़ती भीड़ संक्रमण के खतरे को ज्यादा बढ़ा रही है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती ना बरतने के चलते संक्रमण शहर से गांवों तक फैलता ही जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details