झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया है. गोपाल भार्गव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहे है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल, कांतिलाल भूरिया को बताया पाकिस्तानी प्रतिनिधि
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव झाबुआ में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि करा है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे है.
गोपाल भार्गव यहीं नहीं रुके उन्होंने उपचुनाव को हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव बना दिया. मंच से उन्होंने लोगों से पूछा कि वह हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ, तो भार्गव सहित मंच पर मौजूद तमाम नेताओं ने हाथ उठाकर कहा कि वह हिंदुस्तान के साथ हैं. इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाने लगा है.
हालांकि कार्यक्रम के बाद जब इस मामले को लेकर गोपाल भार्गव से सवाल पूछा गया, तो वह अपने बयान से ही पलट गए. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस में विचारधारा की लड़ाई है उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उनका कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की नर्सरी है और वहां आतंक के बीज तैयार होते हैं. कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान देते हैं, जिससे आतंकवादियों को प्रोत्साहन मिलता है.