मध्य प्रदेश

madhya pradesh

झाबुआ: थांदला में सबसे ज्यादा बारिश, पुल के ऊपर से बह रही नदी

By

Published : Aug 9, 2019, 2:35 PM IST

झाबुआ में भारी बारिश के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई गांवों का शहर से सम्पर्क टूट गया है.

झाबुआ में भारी बारिश

झाबुआ। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में भी तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी-नाले उफान पर हैं.

झाबुआ में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक करीब 720 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि थांदला विकासखंड में सबसे ज्यादा 36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. जिले में औसत बारिश का माप 774 मिलीमीटर है.


बारिश के कारण नदियों पर बने स्टॉप डैम और पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. अनास नदी का पानी भी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे कई गांवों का शहर से सम्पर्क टूट गया है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजना से बने तालाब पर वेस्ट वेयर ढंग से ना बनाए जाने के कारण कई तालाबों के फूटने जैसी स्थिति बनी हुई है. लगातार बारिश के कारण पेटलावद क्षेत्र के रामपुरा, बरबेट, रायपुरिया के दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details