मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ : लॉकडाउन के बावजूद किया जा रहा है डैम निर्माण का काम - jhabua news

देश में लॉकडाउन होने के बाद भी झाबुआ जिले में अन्य प्रदेशों के मजदूरों से डैम निर्माण का काम कराया जा रहा है.

construction work being done by labors
लॉक डाउन में भी डैम निर्माण

By

Published : Apr 16, 2020, 4:09 PM IST

झाबुआ। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके जिले में डैम निर्माण का काम अन्य प्रदेशों के मजदूरों से कराया जा रहा है. जिले के ग्राम झायडा में एक कंपनी आनास नदी पर करोड़ों की लागत से डैम निर्माण का काम कर रही है, जबकि पूरे देश में निर्माण काम पर इस समय पाबंदी लगी हुई है.

लॉकडाउन में भी डैम निर्माण

निर्माण स्थल पर ना तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी तैनात किया गया है. जिससे यह ज्ञात हो सके कि काम किस योजना के तहत किया जा रहा है. यहां जो मजदूर काम कर रहे हैं वे अन्य प्रदेशों के हैं. इन मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए न तो मास्क दिए गए हैं और ना ही निर्माण स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से जो साधन दिए जाने चाहिए वह दिए गए हैं, लिहाजा दोनों ओर से इनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details