झाबुआ।जिले की बलिया चौकी में पदस्थ आरक्षक नितेन्द्र मण्डलोई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यहां डीआरपी लाइन के पीछे बने एक बैरक में सुबह 6 बजे के लगभग एक आरक्षक ने खुद को गोली मार ली. आरक्षक 26 नवंबर को अवकाश के दिन ड्यूटी करके अपने बैरक वापस लौटा था. हालांकि आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.
झाबुआ: बलिया चौकी के आरक्षक ने खुद को मारी गोली, खुदकुशी की वजह का पता नहीं - jhabua news
झाबुआ के बलिया चौकी में पदस्थ एक आरक्षक ने डीआरपी लाइन के पीछे बने एक बैरक में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.
बलिया चौकी के आरक्षक ने खुद को मारी गोली
15वीं एसएफ बटालियन के आरक्षक नितेन्द्र मण्डलोई शाजापुर जिले के पोलाई कला का रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजनों के शाजापुर से आ जाने के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.