झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपनी खोई जमीन तलाशने में जुट गई है. झाबुआ सीट की अहमियत को समझते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते 4 दिनों में 3 कैबिनेट मंत्रियों के दौरे झाबुआ में करा दिए. सरकारी आयोजन के बहाने सरकार के मंत्री और विधायक कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी है.
विधानसभा उपचुनाव सुगबुगाहट हुई तेज बीते दिनों नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और कृषि मंत्री सचिन यादव झाबुआ में कांग्रेस की खोई हुई जमीन तलाशने के लिए दौरा कर चुके हैं.
बीजेपी पर बरसे कांग्रेस नेता
मंगलवार को किसान और पंच- सरपंच सम्मेलन के सरकारी मंच से जोबट विधायक कलावती भूरिया, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया और कृषि मंत्री सचिन यादव ने भाजपा पर कई जुबानी हमले किए. पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया मंच से जनता को लोकसभा चुनाव की तरह इस बार गच्चा न देने और कोई भूल न करने की बात भी कहते दिखे.
सरकारी कार्यक्रमों के जरिए जमीन तलाश रही कांग्रेस
प्रदेश सरकार झाबुआ में सरकारी कार्यक्रमों के बहाने लगातार कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करती नजर आ रही है. यह प्रचार कांग्रेस को आने वाले उप चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.