झाबुआ। कोरोना संकट के बावजूद मध्यप्रदेश में और झाबुआ में सियासी सरगर्मियां तेज हो चली हैं. थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने शनिवार को मेघनगर में सरपंच-तड़वी सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इस सम्मेलन में कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई गईं. सम्मेलन में थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया के बड़बोले बोल भी सामने आए.
कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया 85 साल का बूढ़ा, शिवराज पर भी बोला बड़ा हमला - थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया
कोरोना संकट के बावजूद भी प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर राजनीति तेज है. नेता जनसंपर्क और सभाएं करने में लगे हैं. इस बीच थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया की जुबान फिसल गई. उन्होंने जहां कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं पर कटाक्ष किया तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ को भी बूढ़ा करार दे दिया. पढ़िए पूरी खबर...
आगामी उपचुनाव के चलते पिछले दिनों वाली ग्वालियर क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोड शो किया था. इस रोड शो में उमड़ी भीड़ को कांग्रेस के समर्थन में बताते हुए क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने भाजपा पर कई जुबानी हमले बोले. विधायक भूरिया ने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर गए (मंत्री और विधायक ) उन्हें जनता जूते मार रही है. जनमत से चुनी हुई सरकार गिरने पर जनता अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जूता फेंकने लगी है.
विधायक वीरसिंह भूरिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाजेपी नेता इधर-उधर घूम कर दलाली कर रहे है. पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए सभी सतर्क रहें. थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ 80-85 साल के डोकरे (बुड्ढे) हो गए हैं, बावजूद इसके राजनीति में सक्रिय हैं.