मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: विधानसभा उपचुनाव में जेवियर मेडा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच शुरू हुआ विरोध - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी नेता जेवियर मेडा को मौका दे सकती है. इस बात की भनक लगते ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जेवियर को नुकसान करने वाला बता कर उनका विरोध करना शुरु कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी नेता जेवियर मेडा का विरोध

By

Published : Sep 17, 2019, 11:27 PM IST

झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता कांतिलाल भूरिया और जेवियर मेडा दोनों ही इस सीट के लिए दावेदारी पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सामने पेश कर चुके हैं. इस बार पार्टी जेवियर को मौका दे सकती हैं, इस बात की भनक लगते ही जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जेवियर को नुकसान करने वाला बता कर उनका विरोध किया.

कांग्रेस पार्टी नेता जेवियर मेडा का विरोध
कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया की विधानसभा चुनाव में हार और खुद कांतिलाल भूरिया की लोकसभा चुनाव में हार के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि पार्टी जेवियर को मौका दे सकती है, जिसके बाद से जेवियर मेडा और कांतिलाल भूरिया के बीच मनमुटाव चल रहा है. जब कांतिलाल भूरिया से पार्टी के नेताओं द्वारा जेवियर का विरोध करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. वहीं जेवियर मेडा का कहना है कि टिकट देने का फैसला पार्टी का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details