झाबुआ: विधानसभा उपचुनाव में जेवियर मेडा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच शुरू हुआ विरोध - कांतिलाल भूरिया
झाबुआ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी नेता जेवियर मेडा को मौका दे सकती है. इस बात की भनक लगते ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जेवियर को नुकसान करने वाला बता कर उनका विरोध करना शुरु कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी नेता जेवियर मेडा का विरोध
झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता कांतिलाल भूरिया और जेवियर मेडा दोनों ही इस सीट के लिए दावेदारी पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सामने पेश कर चुके हैं. इस बार पार्टी जेवियर को मौका दे सकती हैं, इस बात की भनक लगते ही जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जेवियर को नुकसान करने वाला बता कर उनका विरोध किया.