झाबुआ। सोमवार को पेटलावद में महंगाई का विरोध करने के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा और RSS पर जुबानी हमला बोला था. भूरिया ने कहा था कि, जो भाजपा वाले राम मंदिर के नाम पर धन इकट्ठा कर रहे हैं. वे शाम को नदी के किनारे बैठ कर दारु पीते हैं. भूरिया के इस बयान के बाद प्रदेश में हिन्दू संघटनों ने इसकी निंदा की है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भूरिया के इस बयान से किनारा कर लिया है. वहीं बीजेपी अब हमलावर मोड में गई है.
"माफी मांगें भूरिया"
राम मंदिर निधि संग्रह में लगे भाजपा कार्यकर्ता और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर चंदे के पैसे से शराब खोरी का आरोप लगाने के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की निंदा की है. भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने कहा कि भूरिया के इस बयान से निधि संग्रह में लगे राम भक्तों की टोली के साथ असंख्य हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. लिहाजा भूरिया अविलंब माफी नहीं मांगते हैं, तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा.
भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया भूरिया को बताया मिशनरी का एजेंट
भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने कांतिलाल भूरिया को मिशनरी का एजेंट बताते हुए कहा, कि वे वर्षों से उन्हीं के इशारों पर कठपुतली की तरह काम कर रहे. जैसा भूरिया को नचाया जा रहा है, वे वैसा नाच रहे हैं. हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं.