झाबुआ।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. केवल अप्रैल महीने में 3,900 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट आ चुके हैं. जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,600 से ज्यादा हो गया है. जिले में संक्रमित मरीज अभी 1,500 से कम है, बावजूद इसके कलेक्टर इस आंकड़े को रोकने के लिए रोज स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं. एक ओर संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिलेभर के तमाम अस्पतालों में व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है, तो दूसरी ओर जिले से सटी सीमाओं पर चेकिंग बढ़ाई जा रही है.
बॉर्डर का किया दौरा
कलेक्टर ने गुजरात और राजस्थान की सीमाओं का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इन सीमाओं से जिले में प्रवेश करने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडीकल जांच कराना होगी. बिना इसके जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है ताकि बाहर से आने वाले संक्रमित लोगों की पहचान की जा सके. कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसपी आशुतोष गुप्ता ने गुजरात के पिटोल बार्डर के साथ-साथ राजस्थान के बांसवाड़ा-कुशलगढ़ बार्डर का दौरा कर सुरक्षा चेक पोस्ट के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को जिले में आने-जाने वाले लोगों का रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिए.