मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ के प्रवासी श्रमिक से की सीएम ने बात, सब्जी की दुकान के बारे में ली जानकारी - Jhabua Collectorate

बुधवार को झाबुआ में वीडियों कान्फ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के झोसली गांव के प्रवासी श्रमिक देवीसिंह जग्गु बात की.

CM Shivraj Singh Chauhan spoke to the migrant laborer of Jhabua
झाबुआ के प्रवासी श्रमिक से की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बात,

By

Published : Jul 8, 2020, 10:49 PM IST

झाबुआ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए झाबुआ जिले के मजदूरों से चर्चा की, इस दौरान उन्होंने थांदला विकास खंड में झोसली गांव के प्रवासी श्रमिक देवीसिंह जग्गु से सीधे चर्चा की. सीएम शिवराज ने प्रवासी श्रमिक से सब्जी की दुकान के संबंध में जानकारी ली.

प्रवासी श्रमिक देवीसिंह ने बताया कि उन्होंने लॉक डाउन से पहले गुजरात सूरत में सब्जी बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण सारा धंधा चौपट हो गया है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना शुरू कर दी है जिसके कारण आर्थिक स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के उद्देश्य और योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की विस्तार से जानकारी दी. इस योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार रूपये तक कार्यशील पूंजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसका ब्याज 14 प्रतिशत सरकार भरेगी. इस योजना के तहत हितग्राहियों को प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाएगी.

इस योजना का क्रियान्वयन पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा. इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काम किया जाएगा. सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से कहा कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और अपनी आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर में बदलाव लाएं.

झाबुआ में कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र वीरेंद्र सिंह इस्क्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी और प्रवासी श्रमिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details