झाबुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में 'जय किसान समृद्धि योजना' और 'मुख्यमंत्री आवास मिशन'(शहरी) कार्यक्रम में शामिल हुये. मुख्यमंत्री ढ़ाई माह के अंदर दूसरी बार इसी मैदान पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. पहली बार 24 जून को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में शामिल होने सीएम कमलनाथ यहां पहुंचे थे.
'जय किसान समृद्धि योजना' और 'मुख्यमंत्री आवास मिशन' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, देखें खबर - mp news
झाबुआ में 'जय किसान समृद्धि योजना' और 'मुख्यमंत्री आवास मिशन'(शहरी) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत मंत्री पीसी शर्मा, सचिन यादव और सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हुए.
जय किसान समृद्धि योजना कार्यक्रम में शामिल हुये सीएम
कार्यक्रम को बारिश से बचाने के लिए विशाल वाटरप्रूफ डॉम तैयार किया गया था. कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के साथ नगर प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, कृषि मंत्री सचिन यादव और नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल भी झाबुआ पहुंचे.