झाबुआ। सीएम कमलनाथ 3 दिसंबर को झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे. झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद सीएम कमलनाथ पहली बार झाबुआ पहुंच रहे हैं. जहां वे झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में विजय हुए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. इसके अलावा सीएम वे पंच, सरपंच सम्मेलन में भाग लेंगे.
उपचुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार झाबुआ दौरे पर जाएंगे सीएम कमलनाथ, जनता का जताएंगे अभार - झाबुआ उपचुनाव
मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ उपचुनाव में मिली जीत के बाद 3 दिसंबर को पहली बार झाबुआ का दौरा करेंगे. जहां में उपचुनाव में मिली जीत के लिए जनता का आभार जताएंगे.
सीएम कमलनाथ इस दौरान झाबुआ को कई सौगाते भी दे सकते हैं. बता दे कि झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था. लेकिन कांग्रेस ने यहां जीत हासिल कर विधानसभा में अपनी पकड़ मजबूत बना ली. झाबुआ में सीएम कई विकास कार्यों का लोकापर्ण भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, आयुष मंत्री लक्ष्मी विजय साधौ, कृषि मंत्री सचिन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, गृहमंत्री बाला बच्चन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ-साथ कई अन्य मंत्री भी झाबुआ पहुंचेंगे. जो उपचुनाव के दौरान झाबुआ में सबसे ज्यादा सक्रिय रहे थे. मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में भीड़ लाने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह को भी जिम्मेदारी सौंपी है.