मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाई महीने में दूसरी बार झाबुआ पहुंचे CM, भूमिहीन परिवारों पट्टा देने का किया ऐलान - मंत्री जयवर्धन सिंह

मुख्यमंत्री कमलनथ ढाई महीने में दूसरी बार झाबुआ पहुंचे. सीएम जय किसान समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने झाबुआ पहुंचे थे. कार्यक्रम में मंत्री जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, सुरेंद्र सिंह बघेल और सचिन यादव भी शामिल हुए.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 11, 2019, 7:16 PM IST

झाबुआ। जय किसान समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ पहुंचे. कार्यक्रम में झाबुआ के 400 से ज्यादा भूमिहीन परिवारों को घर के लिए पट्टा और ढाई लाख की राशि सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई.

झाबुआ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे CM

मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदिवासी लोक नृत्य और पारंपरिक पहनावे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान रतलाम, झाबुआ और धार लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कमलनाथ को सुनने झाबुआ के पॉलिटेक्निक मैदान पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, सचिन यादव और सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौजूद रहे.

मंत्री पीसी शर्मा ने झाबुआ विधानसभा के दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों और देवालय के जीर्णोद्धार,रखरखाव सहित दूसरे कामों के लिए लाखों रुपए की राशि देने की स्वकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में 30 करोड़ की राशि के कई विभागों के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने झाबुआ में कांग्रेस का साथ देने की अपील लोगों से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details