मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, स्वच्छता निरीक्षक को सौंपी वाहनों की चाबी - सफाई कर्मचारी हड़ताल

झाबुआ जिले की मेघनगर नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. वहीं आगामी दिवाली के त्योहार को लेकर वेतन की मांग पूरी नहीं करने पर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है.

Cleanliness workers on strike
सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Oct 24, 2020, 6:39 PM IST

झाबुआ। जिले की मेघनगर नगर परिषद में काम करने वाले 80 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को बीते 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. वेतन ना मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार से काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता निरीक्षक के कार्यालय पर पहुंचकर स्वच्छता सफाई में प्रयुक्त होने वाले सामान और सफाई वाहनों की चाबी सौंपकर आंशिक हड़ताल की घोषणा की है.

वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

आर्थिक तंगी से जूझ रहे शासकीय प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी

दीपावली कैसे मनाएंगे कर्मचारी ?

आगामी दीपावली पर्व के लिए सफाई कर्मचारियों को पैसे की आवश्यकता है. जिसको लेकर इन कर्मचारियों ने सीएमओ से अपने बकाया वेतन की मांग की थी. लेकिन नगर परिषद के पास बजट नहीं होने के चलते सीएमओ ने आगामी दिनों में वेतन देने की बात कही है. जिससे नाराज होकर इन सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार से काम बंद कर दिया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते 3 महीनों से बिना वेतन से काम कर रहे हैं. ऐसे में उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषद में भी वित्तीय संकट

नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एसडीएम को नगर परिषद का प्रशासक नियुक्त किया गया है. इन दिनों नगर परिषद में भी वित्तीय संकट चल रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने पर कर्मचारियों में गुस्सा है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद करने से समस्या और भी बढ़ सकती है. वहीं सीएम शिवराज ने फोन पर बताया कि जल्द ही सफाई कर्मचारियों के वेतन की समस्या को सुलझा लिया जाएगा. हड़ताल जैसी स्थिति नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details